उत्तराखंड का इतिहास - एक लेख ( कौशिक ढौंडियाल )
उत्तराखंड उत्तरीय अक्षांश में स्थित एक बहुत सुन्दर प्राकृतिक छटाओं से घिरा एक राज्य है . यह राज्य प्राचीन काल से ही ऋषि मुनियों की तपस्थली रही है. मैं इस राज्य के इतिहास को आप सभी के समक्ष लाने का प्रयत्न कर रहा हूँ .
इस राज्य के इतिहास को निम्न भागों में बाँटा गया है
१- प्रागैतिहासिक काल
२- आद्य ऐतिहासिक काल
३- ऐतिहासिक काल
४- मध्य काल
5- आधुनिक काल
No comments:
Post a Comment